कुंडली रिपोर्ट्
सनातन धर्म में कुंडली का विशेष महत्व होता है. कोई भी बालक जन्म लेता है तो तभी उसके जन्म का समय लिख लिया जाता है. इसके बाद उसके जन्म समय और तिथि के आधार पर ग्रहों की चाल देखी जाती है. तब ज्योतिषाचार्य उस बालक की कुंडली का निर्माण करते हैं. कुंडली के आधार पर ही उस बालक का व्यवहार तय होता है और उसके भविष्य का आंकलन भी किया जाता है.
कुंडली के अंदर अलग-अलग घर बने होते हैं और हर घर का एक स्वामी ग्रह होता है. एक घर धन का होता है, एक घर व्यवसाय का होता है, एक घर सुख का होता है, एक घर प्रेम का होता है और इसी तरह से कुंडली के अन्दर 12 घर होते हैं. अब किस घर में कौन-सा ग्रह विराजमान है इसको देखा जाता है. अगर घर के हिसाब से ग्रह सही है तो व्यक्ति के लिए अच्छा समय होता है और अगर ग्रह अनुकूल नहीं होते हैं तो व्यक्ति का समय सही नहीं होता है.
तो इस तरह से कुंडली को देखकर ज्योतिषाचार्य व्यक्ति के भविष्यफल का आंकलन करते हैं और अपने सुझाव देते हैं. कुंडली के अनुसार ही व्यक्ति का जीवन चल रहा होता है. व्यक्ति के जन्म से लेकर व्यक्ति की मृत्यु तक की जानकारी कुंडली में होती है. किस तरह का व्यापार व्यक्ति को करना चाहिए या किस काम को करने से व्यक्ति बन जायेगा धनवान, चाहे घर में हो पति का कलेश या प्रेम संबंधों की बात हो या फिर स्वास्थ्य की बात हो, आपकी हर तरह की समस्या का हल आपकी कुंडली में मिल जायेगा.
यदि आपके जीवन में भी किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमारे ज्योतिषाचार्य से अपनी कुंडली जांच कराकर समस्याओं का हल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. हमारे पास अनुभवी ज्योतिषाचार्यों की पूरी एक टीम है जो आपकी कुंडली का सही से आंकलन करते हैं. आपके ग्रहों की चाल को देखकर ही आपको सही सलाह दी जाएगी.
अधिकतर ज्योतिषों को साथ समस्या यह होती है कि वह व्यक्ति को डराते अधिक हैं तो अब आपको बता दें कि हमारा ध्यान व्यक्ति का मनोबल ऊपर करने पर है ना कि हम व्यक्ति को डराकर उसका भविष्य बताते हैं. हम आपको आपकी ताकत और कमजोरी दोनों चीजों से वाकिफ कराते हैं और तब आपको बताते हैं कि किन बातों पर ध्यान देने से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. तो अब आपकी सभी समस्याओं का हल आसानी से आपको प्राप्त हो जायेगा.
तो क्या आप भी हैं परेशान?
- क्या आपको नहीं मिल पा रहा है धन?
- क्या आपका नहीं चल पा रहा है काम?
- सुख से हैं आप कोसों दूर?
- हर बार आपका काम हो जाता है खत्म?
- परिवार में रहती है कलेश?
- नहीं हो रहा है आपका विवाह?
- क्या आप बिमारियों से रहते हैं घिरे?
तो अब आपको बता दें कि आपकी सभी समस्याओं का हल है आपकी कुंडली में. आप हमसे अपनी कुंडली की जांच कराकर अपने दुखों को खत्म या कम कर सकते हैं. तो अब नहीं कीजिये देर क्योकि हम बतायेंगे आपको आपकी सभी समस्याओं का सही हल.
साल 2017 का सबसे सटीक भविष्यफल है हमारे पास. इस भविष्यफल की मदद से आप अपने रोजगार को दे सकते हैं गति. आपका अच्छा समय हो सकता है शुरू. आपकी सभी परेशानियों का हल आपको तुरंत मिल जायेगा. इस तरह से आप साल 2017 को बना सकते हैं यादगार. तो बिना देर किये आप आज ही हमसे अपना भविष्यफल प्राप्त करें.
आप इस सर्विस का आर्डर यहाँ से करें-