विशेष भविष्यवाणी
अश्विन के ग्रहों की चाल बता रही है कि वह बनने वाले हैं राजा
क्रिकेट की दुनिया में अभी इस समय रविचन्द्र अश्विन जैसा स्पिनर मौजूद नहीं है. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज क्यों ना हो लेकिन वह इस गेंदबाज के सामने जब भी खेलता है तो एक बार को जरुर संभल जाता है. अश्विन इस समय भारतीय क्रिकेट टीम की रीड बने हुए हैं. इस गेंदबाज ने बहुत भी कम समय में विश्व के खेल जगत में शीर्ष का स्थान प्राप्त किया है.
अश्विन अपने टेस्ट करियर में अभी कुल 45 टेस्ट ही खेल पाए हैं लेकिन इसमें इन्होनें 254 विकेट लेकर कई बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं एकदिवसीय मैचों में अभी तक 145 विकेट ले लिए हैं. योर फार्च्यून ज्योतिषाचार्य ने जब अश्विन की जन्म कुंडली देखी तो इनके अनुसार अश्विन का मंगल काफी शक्तिशाली है. ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह को खेल का करक माना जाता है. अश्विन की कुंडली में मंगल इतना बलवान है कि वह इनसे आने वाले समय में कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक करवाने का काम करेगा.
साल 2017 की भविष्यवाणी
योर फार्च्यून के ज्योतिषाचार्य के अनुसार रविचन्द्र अश्विन इस साल राजा बन सकते हैं. साल 2017 सूर्य और मंगल का ही साल है. साल की शुरुआत में जहाँ सूर्य व्यक्ति को नाम सम्मान देगा तो वहीँ साल के मध्य में मंगल व्यक्ति को राजपाट दिलाने का काम करेगा.
रविचन्द्र अश्विन की कुंडली में छठे घर में उच्च का सूर्य बैठा हुआ है. इस साल की शुरुआत में कोई भी व्यक्ति या खिलाड़ी इस स्पिनर को टक्कर नहीं दे सकता है. गेंदबाजी के साथ-साथ यह खिलाड़ी बल्ले से भी कई कीर्तिमान बनाएगा. साल के फरवरी मध्य से अप्रैल तक अश्विन को मंगल ग्रह मदद करेगा. इस समय में अश्विन टीम का एक तरह से नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. योर फार्च्यून का अनुमान है कि साल का मध्य इस गेंदबाज के लिए सबसे अच्छा जाने वाला है. इनका कोई भी दुश्मन कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
परेशानी है केतु जो करेगा प्रभावित
लेकिन वहीँ कुंडली के छठे घर में ही केतु की छाया भी पड़ रही है.केतु जब शुभ ग्रहों के साथ बैठता है तो इसकी वजह से व्यक्ति के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी होती जरुर है. अश्विन को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. साल के मध्य भाग में इनको चोट का बड़ा खतरा है. अगर वक़्त रहते इन्होनें केतु पर ध्यान नहीं दिया तो इनको बड़ी हानि उठानी पड़ सकती है. केतु दोष को जल्द से खत्म कर अश्विन अच्छे समय का लाभ उठा सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ कुंडली के बाहरवें घर में अकेला राहू होना थोड़ा बहुत लाभकारी होता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में 12 वे भाव में राहू है तो ऐसा व्यक्ति अपने दोस्त और कप्तान की हर बात मानता है. इसलिए इससे पक्का है कि रविचन्द्र अश्विन विराट कोहली के काफी करीब रहने वाले हैं.
साल का मध्य अश्विन के लिए शानदार जाने वाला है. कई मौके ऐसे भी आ सकते हैं जब अश्विन टीम के राजा बन सकते हैं. योर फार्च्यून के अनुसार साल का मध्य भाग इनको समाज में काफी मान-सम्मान दिलाने वाला है.