कैसा रहेगा भारत में 2017 के मध्य का बाजार और कहाँ करें पैसे का कारोबार


पिछले के साल अंत में देश के प्रधानमन्त्री ने नोटबंदी करके अचानक से ही सारे देश के होश उड़ा दिए थे. बाहर के देशों में भी भारत के चर्चे हुए और बोला गया था कि विश्व में आज तक किसी भी देश ने ऐसा कदम नहीं उठाया है और इस वजह से भारत की आर्थिक गति रुक जाएगी. आज इस बात को महीनों बीत गये हैं.

बेशक आज भी देश के एटीएम में पैसा नहीं है लेकिन आज भारत डिजिटल की तरफ कदम तो जरुर बढ़ा रहा है. ज्योतिष ग्रहों की मानें तो साल का अंत वैसे भी भारत के लिए भारी बोला गया था. साल 2016 के बारें में बोला गया था कि अगस्त से दिसंबर का समय प्राकृतिक प्रलय और बाजार के लिए भारी रहने वाला है. साल 2017 में बाजार की शुरुआत वैसे काफी धीमी रही है. देश की आर्थिक गति भी इस समय में धीमी रहने वाली है.

 शनि है बलवान जो करेगा परेशान

योर फार्च्यून ज्योतिषाचार्य के अनुसार शनि की वक्री चाल की वजह से साल 2017 की शुरुआत में अधिकतर व्यापारी रोने वाले हैं.26 जनवरी 2017 से शनि वृश्चिक से धनु राशि में उपस्थित है और अपनी उलटी चाल चल रहा है. साल की शुरुआत में शनि से भारत का बाजार प्रभावित रहने वाला है. इस समय में भारत के अंदर मंहगाई बढ़ने वाली है और लोगों की आमदनी वहीँ रुकी रहने वाली है.

शेयर बाजार से भारत की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा जुड़ा हुआ है. इस समय में जब हम साल की शुरुआत की बात कर रहे हैं तो तब शेयर मार्किट में पैसा लगाना किसी जोखिम से कम नहीं होगा. जमीन से जुड़े हुए सभी काम इस समय में घाटे के सौदे रहेंगे.

जून के महीने में जब ब्रहस्पति तुला राशि के अंदर प्रवेश करेगा उस समय के बाद जरुर भारत के अंदर बाजार में स्थिरता का दौर शुरू हो सकता है. असल समस्या यह है कि जो लोग नया व्यापार शुरू

 

इसलिए मुके...

इसलिए मुकेश अंबानी है दुनिया के सबसे धनाढ्य व्यक्ति- ज्योतिष भविष्यवाणी

उद्योगपति मुकेश अ...