.
One Daily Numerology
मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज कारोबारी निर्णय आप आसानी से ले पाएंगे ।समाज में आपके कार्य की प्रशंसा होंगी। खानपान में रुचि बढ़ सकती है। आर्थिक परेशानी दूर होने की संभावना बन रही है। तनाव कम होगा। सेहत का खास ख्याल रखें ।परिवार में आपको मान सम्मान प्राप्त होगा ।कोर्ट-कचहरी संबंधी कार्य में सफलता मिलने के आसार। पारिवारिक सुख प्राप्त होगा। कार्य की अनुकूलता के लिए सूर्य नमस्कार करें ।
.
One Weekly Numerology
मूलांक 1 वाले जातकों के लिए इस सप्ताह आप की वाणी में सौम्यता बनी रहेगी लेकिन साथ ही मानसिक असंतोष भी रहेगा। सप्ताहांत में घरेलू समस्या का समाधान निकलेगा ।नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा ।श्रम की अधिकता बनी रहेगी। आय वृद्धि असंतोषजनक हो सकती है। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा ।अपनी भावनाओं को वश में रखना आपके लिए हितकारी रहेगा ।धैर्य में कमी आ सकती है ।माता का सानिध्य व सहयोग प्राप्त होगा। वाहन सुख में वृद्धि होने की संभावना ।पारिवारिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी ।राजनीतिक कार्यों में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत में परेशानी आ सकती है ।
शुभ तारीख 19, 20, 21
कार्य की अनुकूलता के लिए दो सूर्य देव को अक्षत मिश्रित जल चढ़ाएं।
.
One Monthly Numerology
मूलांक 1 वाले जातक जो कि तेजस्वी होते हैं सितंबर महीना उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव लेकर आया है ।इस समय आप अपनी जिंदगी भर भविष्य के बारे में एक नजरिया पाने की कोशिश करेंगे। बड़े निर्णय इस समय टालना आपके लिए हितकारी साबित होगा ।कार्यक्षेत्र में इस महीने आप को मंदी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इससे घबराएं नहीं महीना अंत होते-होते आपका लॉस प्रॉफिट में बदल जाएगा। गुस्से पर काबू रखना आपके लिए बेहद जरूरी। नाक पर गुस्सा हरदम रहना बनते काम बिगड़ सकता है। भाग्य आपके साथ है लेकिन मेहनत के बिना फल कभी भी प्राप्त नहीं होता। महीने के मध्य में फायदे और उपलब्धियां आपके हिस्से आएंगी। जिससे आपके रास्ते में आने वाली रुकावटें कुछ हद तक कम होंगी। मित्रवर से परेशानी उठानी पड़ सकती है। जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद ऊपर के आ सकते हैं। शांति से काम करें ।महीने के अंत में आप अपने लक्ष्य और उद्देश्यों को तय करने की प्राथमिकता पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। आप अपने लक्ष्य को देख सीधा धावा बोलकर शानदार फायदे ले पाएंगे। बुजुर्गों के साथ अत्यधिक सुख शांति महसूस करेंगे। व्यक्तिगत जीवन में घमंड और अहम को दबाना आपके लिए फायदेमंद होगा।। लोगों की होड़ में अपना अस्तित्व खोने से बचे द्वेष और जलन की भावना से दूर रहें।
शुभ दिन रविवार सोमवार
शुभ रंग सुनहरा पीला
शुभ तारीखें 1, 10, 19, 28
कार्य की अनुकूलता के लिए सूर्य उपासना करें।