.
Eight Daily Numerology
मूलांक 8 वाले जातकों के लिए भूमि भवन संबंधी क्रय विक्रय की रूपरेखा बनेगी। बैंक संबंधी कार्यों में परेशानी आ सकती हैं। मानसिक तनाव बना रहेगा ।जीवनसाथी की उपलब्धि से आपको हर्ष प्राप्त होगा। यात्रा के योग बन रहे हैं ।भाई-बहनों में मनमुटाव हो सकते हैं। कटु वचन कहने से तथा नकारात्मक सोच से बचें ।घुटनों का दर्द बना रहेगा ।कार्य की अनुकूलता के लिए पीपल के पेड़ में जल डालें।
.
Eight Weekly Numerology
मूलांक 8 वाले जातकों के लिए इस सप्ताह आप के लिए राहत लेकर आया है ।नये प्रेम संबंध का जीवन में आगमन हो सकता है। कार्य क्षेत्र में तनाव में कमी आपको राहत देगी। प्रबंधन कार्यों पर विशेष ध्यान देना होगा ।नौकरी में परेशानियां सामने आएंगी। पारिवारिक जीवन में स्नेह व माधुर्य बना रहेगा। जीवन साथी का साथ आप में उर्जा का संचार करेगा ।जमीन जायदाद संबंधी क्रय-विक्रय के मामले नया रूप लेंगे ।सेहत मध्यम। छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं ।वाहन चलाने में सावधानी बरतें।
शुभ तारीख 22,23
कार्य की अनुकूलता के लिए शनिवार को हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं।
.
Eight Monthly Numerology
मूलांक 8 वाले जातक जोकी मेहनती होते हैं। सितंबर महीना आपके लिए काफी सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा ।रुके हुए कार्य समय पर पूर्ण होंगे तथा कुछ नया करने का सोच विचार भी करेंगे। कर्जदारों से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन मानसिक तनाव बना रहेगा ।अधिकारी वर्ग को खुश करने के लिए समय और धन दोनों ही देना होगा ।इस महीने शरीर आपका साथ नहीं दे पाएगा। आपको आराम की सख्त जरुरत है मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से ।परिवार का साथ ना मिलने से मन विचलित हो सकता है लेकिन जीवनसाथी का आपके हर उतार-चढ़ाव में पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ।संतान को लेकर चिंतित रहेंगे। अधीनस्थ वर्ग भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं ।जमीन जायदाद की खरीदी-बिक्री संबंधी कार्य होने की संभावनाएं बन रही हैं। कोर्ट कचहरी के मामले स्थगित होंगे। आपको अपनी आर्थिक योजनाओं को कारागार बनाने के लिए ज्यादा सचेत रहना होगा इसके लिए साधनों की खोज में जुट जाए तो अच्छा होगा ।प्रेम संबंधों में बात विवाह तक पहुंचेगी और जो अविवाहित हैं उनके विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे।
शुभ रंग बैंगनी
शुभ दिन शनिवार
शुभ तारीख 8, 17, 26
कार्य की अनुकूलता के लिए प्रत्येक शनिवार हनुमान मंदिर में नारियल अर्पण करें।