अंकज्योतिष
अंकशास्त्र विद्या में अंकों का विशेष स्थान होता है। यहाँ पर भविष्यवाणी करने के लिए अंकों की मदद ली जाती है। अंकशास्त्र में हर व्यक्ति का एक अंक मुखिया अंक होता है जिसे अंक स्वामी बोलते हैं और इसी अंक स्वामी के द्वारा आपके भाग्य का आंकलन किया जाता है। आपकी जन्म तिथि से इसका हिसाब लगाया जाता है। आपका जो अंक स्वामी होगा उसी के हिसाब से व्यक्ति का चरित्र तय किया जाता है और उसी चारों तरफ व्यक्ति का भविष्य घूमता है। आपके करियर, व्यवसाय, नौकरी, प्रेम और आपके जीवन की हर छोटी व बड़ी बात को, यह आपका स्वामी अंक आपके लिए तय करता है। तो क्या आप जानते हैं अपना अंक स्वामी? या आप जानना चाहते हैं कि कैसे यह आप पर अपना प्रभाव डालता है?
अगर हम अंक ज्योतिष के इतिहास के बारें में बतायें तो इस विद्या का इतिहास कुछ 10,000 साल पुराना बताया गया है। सालों पहले भी कई समाज इस विद्या का उपयोग कर अपना भविष्य खोजते आये थे। अंक ज्योतिष जैसे कि नाम से ही गणित पर आधारित विद्या लगती है तो यह विद्या सच में गणित पर आधारित है। अब जैसे की बात करें अगर साल 2016 के अंक मूल्य की तो इसकी गणना निम्न प्रकार से होगी
2016 = 2 + 0 + 1 + 6 = 9
तो इस प्रकार सन 2016 का अंक मूल्य हुआ– 9
अंक ज्योतिष में 9 नंबर असंतुलित नंबर है। किन्तु 9 अंक का अर्थ है कि इस तरह के साल में साहसिक कार्य काफी किये जाते हैं। साल 2016 पूरी तरह से साहसिक कार्यों से ही भरा रहा है। इसी तरह से व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर पूरा आंकलन किया जाता है और तब साल एवं व्यक्ति की जन्मतिथि के अंक से बाद व्यक्ति का भविष्य देखा जाता है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या अंक शास्त्र पर विश्वास किया जा सकता है? तो इसका उत्तर हाँ है। यदि कोई अनुभवी व्यक्ति अंकशास्त्र से भविष्य बताता है तो उसके सही होने की उम्मीद 100 प्रतिशत होती है। इस विद्या में अनुभव ही काम करता है। व्यक्ति की सभी तरह की समस्याओं का हल अंकशास्त्र में है। आपके प्रेम संबंधों से लेकर आपके कारोबार तक की सही जानकारी आपको यहाँ मिल सकती है।
तो साल 2017 की अंक शास्त्र रिपोर्ट प्राप्त कर आप इस साल के बारें में सबकुछ जान सकते हैं। आपको धन से लेकर परिवार की सही भविष्यवाणी यहाँ मिल जाएगी। आपको अंकशास्त्र कुछ ही पलों में बता देगा कि साल 2017 में कौन-सा व्यवसाय बहुत अधिक चलेगा। तो साल 2017 की अंक शास्त्र की सम्पूर्ण रिपोर्ट आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।