कन्या राशिफल 2017
साल 2017 कन्या राशि वालों के काफी ख़ास रहने वाला है. असल में यह साल आपको बहुत-सी चीजें सिखाकर जाने वाला है. आपका विश्वास जिसे हम आत्मविश्वास बोलते हैं उसका आपके अंदर होना अच्छी बात है किन्तु वहीँ दूसरी तरफ छुपा हुआ अहंकार आपको इस साल काफी नुकसान पहुंचाने का काम करता है. सच तो यह है कि इस साल आपको वक्री शनि भी लाभ देगा. आपको ऊँचे लोगों के साथ मिलकर ख़ुशी होगी. लेकिन वहीँ अगर आप अहंकार में आ जाते हैं तो अगले ही हल आपको बड़ी हानि भी होगी. कन्या राशि वाले जातक स्थूल शरीर, मध्यम कद, बड़ी आँखों वाले, जलहीन मृदु, मितभाषी और श्रृंगार-प्रिय होते हैं. आपके बारें में एक कहावत बहुत मशहूर है कि सभी राशियों की तुलना में यह सबसे ज्यादा शर्मीले और संकोची होते हैं. साल 2017 के जनवरी में आप किसी नये काम की शुरुआत कर सकते हैं. आपको बेहद ख़ुशी होगी कि आपका वह काम हो गया है जिसका आपको पिछले कुछ समय से इन्तजार था. जनवरी माह के अंदर सूर्य आपको ताकत दे रहा है इसलिए अधिक तेजी से काम को अंजाम देना आपके लिए अच्छा होगा. वैसे इस माह के अंत में जब शनि वक्री होगा तब भी आपका भाग्य चमक रहा होगा. इस साल की शुरुआत कन्या राशि वालों के लिए काफी अच्छी है. मार्च तक आप अधिक लाभ प्राप्त करने की स्थिति में रहने वाले हैं. पुराना पारिवारिक कलेश आपको जरुर परेशान करने का काम करेगा. साल की शुरुआत से ही यह आपके लिए बड़ी समस्या बनकर सामने आ सकता है.
कन्या राशि वालों के लिए साल का मध्य परेशानी वाला हो सकता है. इसकी वजह आपका खुद का व्यवहार होगा. साल का यह भाग जब मई से अगस्त तक का समय होगा, यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए थोड़ा मुश्किल समय होगा. इस समय में आपको लगेगा कि अब रिश्ते भुनाने का वक़्त आ गया है किन्तु वह लोग आपके काम नहीं करेंगे तो आपको दुःख होगा. इसलिए अच्छा होगा कि आप खुद पर विश्वास रखें. याद रखें कि अगर खुद पर काबिलियत है तो आप कुछ भी कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी अच्छा होगा. आपको कई मौके ऐसे मिलेंगे कि जो आपकी उम्मीद से परे होंगे. साथ ही साथ नौकरी करने आलों को भी इस समय में कई नए अवसर मिलेंगे. वैसे यह साल अच्छा जाने वाला है बस आप मौकों का सही प्रयोग कर लें.
अप्रैल महीने के अंदर जब बुध और शनि दोनों ग्रह वक्री होंगे तो उस समय परिवार को लेकर आपकी चिंता सातवे आसमान पर होगी. परिवार के साथ से समय बिताना आपको कभी नहीं भूलना चाहिये. आपको जब भी समय मिले परिवार के साथ बीतें और बच्चों को समय दें. आप साल के अंत में नई योजना बना सकते हैं. आपके लिए यह समय व्यापारिक व व्यावसायिक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहेगा. कार्यक्षेत्र में, नौकरी में लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव आप पर बना रहेगा. लेकिन आप सभी लक्ष्यों को समय रहते पूरा भी कर लेंगे. बॉस व अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे, जिसके चलते वे आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व काम सौंप सकते है. महत्वाकांक्षाओं के हिसाब से आप इस साल चरम पर रहेंगे. शनि की दृष्टि साल के अंत में स्वास्थ्य के घर पर रहेगी जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस समय में आप मौसमी बीमारियों से बच के रहें. पाचन तंत्र के रोग, सर्दी, जुकाम, खांसी व पैरों की तकलीफ रहेंगी. सच तो यह है कि नवम्बर और दिसंबर माह के अंदर आपको यात्रा करने से भी बचना चाहिए. साल के अंतिम माह में मेहनत व परिश्रम से ही सफलता आपको मिल जाएगी. लक्ष्मी जी का आगमन भी सालभर अच्छा रहने वाला है बस अपनी फिजूलखर्ची पर रोक लगा लें तो आपके लिए अच्छा होगा.