वृष राशिफल 2017
वृष राशि का चरित्र शांत स्वभाव वाला होता है. शांत स्वभाव ही इनको आगे बढ़ाने में मदद करता है. वैसे शांत स्वभाव के होते हुए भी इनको विलासिता काफी पसंद होती है. अपनी हद में रहकर काम करना वृष राशि को काफी पसंद आता है. साल 2017 आपके भविष्य की बात करेंतो आप अपने आचरण और स्वभाव के कारण लाभ प्राप्त करने वाले हैं. इस साल अगर आप कुछ सामाजिक कार्य भी करते हैं तो इससे उच्च लोग आपको आदर की नजर से देखेंगे. आपके लिए यह साल वित्तीय रूप से लाभ प्रदान करने वाला रहेगा. वैसे वृष राशि वालों को ऐसा जरुर लगेगा कि साल का प्रारंभ उनके लिए सही नहीं जा रहा है किन्तु ऐसा नहीं है कि साल 2017 वृष राशि वालों के लिए अच्छा नहीं है.
जनवरी से मार्च के महीने में इस राशि के जातक स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहने वाले हैं. आपके व्यापार में लाभ उतना नहीं होगा जितना कि पहले होता था. इस बात से आप परेशान भी रहने वाले हैं. लेकिन अप्रैल महीने में जैसे ही सूर्य का आगमन वृष राशि में होगा अचानक से वृष राशि के काम करने का तरीका ही बदलने लगेगा. इस समय अवधि में शारीरिक और मानसिक दोनों चीजों में नई ऊर्जा को महसूस करेंगे. परिवार का पूरा साथ आपको इस समय में मिलने वाला है. अगर आप वैवाहिक हैं तो आपको अपने जीवन साथी से कोई भी शिकायत नहीं रहेगी. अब आप खुद ही बताये कि जब परिवार वालों का साथ और जीवन साथी का प्यार आपको मिलेगा तो क्या आप किसी से कोई शिकायत करेंगे?
साल का मध्य वृष राशि के जातकों के लिए बड़ा शानदार जाने वाला है. आप इस समय में नया व्यवसाय भी शुरू करेंगे और नई नौकरी भी अधिक वेतन पर प्राप्त करेंगे. प्रेम संबंध भी इस समय में अच्छे और शानदार तरीके से आगे बढ़ेंगे. कुलमिलाकर आपके सभी कार्य इस समय अवधि में पूरे होंगे और यह देख आपको ख़ुशी भी होगी. साल के अंत था मंगल आपको पूरा सपोर्ट प्रदान करेगा. अगस्त के मध्य से आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. इस समय में आपको कोई बड़ी बिमारी परेशान कर सकती है. घर में बूढ़े लोग हैं तो उनका भी पूरा का पूरा ध्यान रखें. साल के अंत की बात की जाए तो साल का अंत वृष राशि वालों के लिए थोड़ा उठा-पटक का समय हो सकता है लेकिन अगर आप हनुमान जी की आराधना करते हैं तो आपको बड़ी राहत प्राप्त हो सकती है. पूरे साल आपके मन में बड़े लक्ष्यों का आना-जाना लगा रहेगा और अगर आपने साल के प्रारंभ में सामाजिक कार्यों को शुरू कर दिया था तो इस समय में वह आपको पहचान दिलवाने का कार्य करेगा. ऊँचे लोगों से मिलने का अवसर भी आपको साल के अंत में मिलेगा. आप अगर रिश्ते निभाने का जज्बा रखते हैं तो यह ऊँचे लोग आपको काफी मदद करने वाले हैं. इसलिए इन लोगों से साल के अंत में नजदीकी बनाये रखें. आप यदि इस साल कोई व्यवसाय शुरू करते हैं तो वह भी साल के अंत तक आपको लाभ प्रदान करना शुरू कर देगा.