भगवान के पंचामृत अभिषेक से व्यक्ति की होती हैं सभी मनोकामनाएँ पूरी
भगवान का पूजन करने में जल से स्नान के पश्चात दुध, दही घी, शहद एवं शकर से स्नान कराया जाता है। इसी को पंचामृत अभिषेक कहते है. आज के समय में पंचामृत अभिषेक कुछ खास लोगों तक ही सीमित होकर रह गया है. आज की पीढ़ी को यदि पंचामृत अभिषेक के बारें में बताया भी जाए तो हर कोई बस मजाक में इन बातों को टाल देता है. आज योरफार्च्यून आपको पंचामृत अभिषेक के बारें में बताने वाला है. इस [...]