धनवान बनने की इच्छा है तो करें ये 5 सरल उपाय
धनवान बनने के उपाय – संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो धनवान नहीं बनना चाहता है। जिसके पास पहले से ही धन है उसे और धन पाने की इच्छा रहती है।
वहीं मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग के लोग भी धन लाभ के लिए लालायित रहते हैं।
धन पाने में आपकी मदद कर सकते हैं ज्योतिषीय उपाय।
जी हां, ज्योतिषीय उपायों की मदद से मनुष्य की हर कामना की पूर्ति हो सकती है। आज हम आपको बता रहे हैं धनवान बनने के उपाय -चमत्कारिक उपायों के द्वारा आप अपार धन और संपत्ति पा सकते हैं।
धनवान बनने के उपाय
1 – लक्ष्मी कौडियां
कौडियों को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। पीले रंग की कौडियों को केसर या हल्दी के पानी में भिगोकर उन्हें किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी या पूजन स्थल में रख दें।
2 – शंख का उपाय
समुंद्र मंथन के समय चौहद रत्नें में से एक शंख भी निकला था। शंख को देवी लक्ष्मी का भाई कहा जाता है। मान्यता है कि जिस घर में शंख की पूजा होती है वहां सदैव मां लक्ष्मी का वास रहता है।
3 – पीपल की पूजा
धन प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो हर शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें। पीपल के पेड़ की शनिवार के दिन पूजा करें और उसकी परिक्रमा करें।
4 – ईशान कोण
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का ईशान कोण धन से संबंधित होता है इसलिए इस दिशा में कोई भी फालतू का सामान ना रखें। संभव हो तो ईशान कोण में जल से भरा एक पात्र रखें। यहां पर आप जल कलश भी रख सकते हैं।
5 – बांसुरी का उपाय
भगवान कृष्ण को बांस से बनी बांसुरी बहुत प्रिय है। कहते हैं कि जिस घर में बांसुरी होती है वहां रहने वाले लोगों के बीच प्रेम बना रहता है और उस घर में सदा सुख-समृद्धि का वास होता है।
ये है धनवान बनने के उपाय – अगर आप भी धनवान बनने की इच्छा रखते हैं तो इन सरल उपायों को जरूर अपनाएं। ध्यान रहे इन उपायों को पूरी श्रद्धा के साथ करें तभी आपको पूरा फल प्राप्त होगा।