मनोकामना की पूर्ति के लिए जपें हनुमान जी के ये 12 नाम !
हनुमान जी के बारह नाम – हनुमान जी को प्रसन्न करने से जीवन के सभी दुखों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।
हनुमान जी आज भी जीवित हैं और धरती की रक्षा कर रहे हैं। कलियुग में एकमात्र हनुमान जी ही हैं जो अपने भक्तों की हर मनोकामना को पल में पूर्ण कर देते हैं। इसलिए अगर आप किसी भी तरह की परेशानी या मुश्किल से गुज़र रहे हैं तो आपको हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
हनुमान जी को प्रसन्न करने का एक तरीका उनके द्वादश नाम का पाठ करना भी है।
वैसे तो हनुमान जी के बहुत से नाम हैं लेकिन आनंद रामायण में हनुमान जी के बारह नाम का उल्लेख किया गया है। ये चमत्कारिक बारह नाम हैं : हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीताशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता और दशग्रीवदर्पहा।
हनुमान जी के हर एक नाम की एक अलग महिमा और कथा है। साथ ही इन नामों के अलग-अलग प्रयोग भी हैं।
संयुक्त रूप से इन नामों का एकसाथ जाप करने से विशेष तरह के लाभों की प्राप्ति होती है।
जानिए कैसे करें इन हनुमान जी के बारह नाम और इनके प्रयोग एवं इनके लाभ क्या हैं -:
हनुमान जी के बारह नाम –
– सुबह के समय, रात में सोने से पूर्व, किसी नए की शुरुआत से पहले और यात्रा पर जाने से पूर्व हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप करें।
– एक पीले रंग के कागज़ पर लाल रंग से हनुमान जी के इन नामों को लिखें और फिर इसे घर के मुख्य द्वार या पूजन स्थल पर लगा दें।
– भोजपत्र या अष्टगंध से लिखकर आप इसे लॉकेट के रूप में भी गले में धारण कर सकते हैं।
– हनुमान जी के चमत्कारिक इन बारह नामों का प्रयोग करने से जातक को दसों दिशाओं और आकाश और पाताल लोक से रक्षा मिलती है।
– सुबह के समय हनुमान जी के इन नामों को लेने से दीर्घायु प्राप्त होती है।
– दोपहर के समय इन नामों को लेने से व्यक्ति धनवान बनता है।
– रात्रि को हनुमान जी के इन बारह नामों का जाप करने से शत्रु शांत होते हैं और विरोधी परास्त होते हैं।
– अगर आप अपनी कोई मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं तो हनुमान जी के इन बारह नामों का रोज़ सुबह के समय नौ बार जाप करें।
अत: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आपको हनुमान जी के बारह नाम का प्रयोग करना चाहिए। ये नाम आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बना सकते हैं।