नवरात्रि

नवरात्रि के ये चमत्‍कारिक उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्‍मत

 

मां दुर्गा की उपासना के लिए चैत्र नवरात्रि बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ये नौ दिन मां दुर्गा की पूजन के लिए विशेष महत्त्व रखते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 29 मार्च 2017 से हो रही है। इन नौ दिनों में कुछ विशेष उपाय करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मनोकामना पूर्ण करने वाले नवरात्रि के टोटकों के बारे में -:

 

मां दुर्गा

 

  1. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो नवरात्रि के पहले दिन एक लाल रंग के कपड़े में ग्यारह कौडियां और तीन गोमती चक्र लेकर उस पर हल्‍दी का तिलक लगाएं और बांध दें। अब इसे अपने घर के पूजन स्थल में रख दें। नवमी को पूजन के बाद उस लाल कपड़े की पोटली को अपनी रसोई में किसी ऊंची जगह पर बांध दें। इस उपाय के बाद से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

 

2. परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में हर तरफ से केवल परेशानियां ही आ रहीं हैं तो उस व्यक्ति की पत्नी को नवरात्रि का ये उपाय जरूर करना चाहिए। नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और इसके पश्चात लौंग और कपूर से मां दुर्गा की आरती करें। इस उपाय से हर तरह के कष्ट दूर होते हैं।

 

3. प्रेम विवाह करने हेतु    

नवरात्रि के दौरान प्रात:काल स्‍नान के पश्‍चात् किसी शिव मंदिर जाएं। शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाएं। इसके पश्चात शिवलिंग को स्वच्छ जल से स्नान कराएं। मंदिर में झाडू लगाकर सफाई करें। भगवान शिव की चंदन, फूल और धूप-दीप से अर्चना करें।

उसी दिन रात के समय 10 बजे के बाद अग्‍नि प्रजव्लित कर गायत्री मंत्र का उच्‍चारण करते हुए घी से 108 बार आहुति दें। अब 40 दिन तक भगवान शिव के समक्ष रोज़ पांच माला गायत्री मंत्र का जाप करें।

 

4. पति-पत्नी में बढ़े प्रेम

यदि पति-पत्‍नी के बीच बात-बात पर झगड़ा होता हो तो आप नवरात्रि में ये उपाय जरूर करें। नवरात्रि में किसी भी दिन स्नान कर   108 बार ‘सब नर करहिं परस्‍पर प्रीति। चलहिं स्‍वधर्म निरत श्रुति नीति’ का उच्‍चारण करते हुए अग्‍नि में आहुति दें। इसके पश्चात ये मंत्र सिद्ध हो जाएगा। अब रोज़ सबुह उठकर 21 बार इस मंत्र का जाप करें। यदि संभव हो तो अपने जीवनसाथी से भी इस मंत्र का जाप करवाएं। इस उपाय से आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ने लगेगा।

इस तरह से नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आपको यह सब उपाय करने चाहिए. आपके इन उपायों से माता जल्दी प्रसन्न हो जाएँगी.

 

नवरात्रे के समय यदि कोई व्यक्ति गौ पूजन कराता है तो इससे उस व्यक्ति के पूरे परिवार के दुःख-कलेश खत्म हो जाते हैं और तब घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है. योर फार्च्यून की मदद से आप आसानी से गौ पूजन आयोजन करा सकते हैं. गौ पूजन कराने के लिए यहाँ क्लिक करें.

 

यह भी जरुर पढ़ें- अपनी राशि के अनुसार जानें क्या है आपकी सबसे बड़ी कमज़ोरी !

Share this post