पैसों की किल्लत से बचने के लिए बुधवार के दिन ऐसे करें गणेश जी की पूजा
पैसों की किल्लत से बचने के लिए – भगवान गणेश को सर्वमंगलकारी कहा गया है।
गणेश जी का पूजन करने से जीवन से सभी तरह के विघ्नों का नाश होता है। किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य से पूर्व भगवान गणेश का नाम लिया जाता है। भगवान गणेश की आराधना से सभी तरह की बाधाएं, रोगों से मुक्ति, शत्रु से छुटकारा और दरिद्रता का नाश होता है।
मान्यता है कि भगवान गणेश की आराधना करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है। भगवान गणेश का पूजन बुधवार के दिन करना विशेष माना जाता है। साथ ही बुधवार का दिन बुध ग्रह से भी संबंधित है। बुधवार के दिन गणेश पूजन करने से भगवान गणेश तो प्रसन्न होते ही हैं साथ ही बुध ग्रह से संबंधित दोष भी दूर हो जाते हैं।
शास्त्रों में लिखा है कि भगवान गणेश का पूजन करने से दरिद्रता दूर हो जाती है। धन की कमी या आर्थिक तंगी या कर्ज की स्थिति से भी गणेश जी बचा सकते हैं। इसलिए अगर आप धन प्राप्ति की कामना रखते हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजन करें।
पैसों की किल्लत से बचने के लिए जानिये – बुधवार के दिन कैसे करें गणेश पूजन -:
– बुधवार के दिन प्रात: काल स्नानादि से निवृत्त होकर अपने घर के पूजन स्थल में आसन पर बैठें।
– अब गणेश जी को सिंदूर चढ़ाएं। मान्यता है कि गणेश जी को बुधवार के दिन सिंदूर चढ़ाने से सभी प्रकार के विघ्न दूर हो जाते हैं।
– अब गणेश जी मूर्ति या तस्वीर के आगे घी का दीपक जलाएं।
– इसके पश्चात् गणेश जी के इस मंत्र का जाप करें -:
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभा
निर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आप इस मंत्र का जाप भी कर सकते हैं -:
ऊं एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति: प्रचोदयात्।।
ज्ञान प्राप्ति के लिए आप गणेश जी के बीज मंत्र का जाप भी कर सकते हैं -:
ऊं गं गणपतये नम:।।
बुधवार के दिन ये भी करें काम
-बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है।
– अगर आपकी कुंडली में बुध से संबंधित कोई दोष है या बुध ग्रह से पीड़ा हो रही है तो बुधवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को मूंग दाल का दान करें।
– भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा चढ़ाएं और उन्हें मोदक का भोग लगाएं।
गणेश पूजन के लाभ
– भगवान गणेश की पूजा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
– किसी भी कार्य की शुरुआत से पूर्व गणेश जी की आराधना करें। सब कुछ मंगलकारी होगा।
– गणेश जी के पूजन से भाग्य में वृद्धि होती है।
– गणेश पूजन से सुख-शांति बढ़ती है और आय में भी वृद्धि होती है।
ये उपाय भी आज़माएं
-बुधवार के दिन घर में सफेद रंग के गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करने से घर से तांत्रिक शक्तियों का नाश होता है।
– अपने घर-परिवार को नकारात्मक शक्तियों से बचाने के लिए घर के मुख्य दरवाज़े पर गणेश जी की तस्वीर चिपकाएं। ऐसा करने से आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाएगी।
– पारिवारिक कलह से बचने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। इस दिन दूर्वा से गणपति की प्रतिमा बनाने से भी लाभ होगा।
पैसों की किल्लत से बचने के लिए गणेश की भगवान गणेश की आराधना से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। बुधवार के दिन गणेश पूजन करने से विशेष लाभ होता है।