श्रीकृष्‍ण की प्रिय चीज़ें

श्रीकृष्‍ण को प्रिय हैं ये चीज़ें !

श्रीकृष्‍ण की प्रिय चीज़ें – हिंदू धर्म के प्रमुख देवता है भगवान कृष्‍ण। भारत में भगवान कृष्‍ण के अनेक भव्‍य मंदिर है और न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्‍या में कृष्‍ण भक्‍त रहते हैं।

वैसे तो सभी जानते हैं कि कृष्‍ण जी को माखन बहुत पसंद है लेकिन क्‍या आप इसके अलावा और किसी वस्‍तु के बारे में जानते हैं जो श्रीकृष्‍ण को अतिप्रिय हो।

अगर आप श्रीकृष्‍ण के भक्‍त हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए श्रीकृष्‍ण की प्रिय चीज़ें – आपके आराध्‍य को क्‍या पसंद है।

तो चलिए जानते हैं श्रीकृष्‍ण की प्रिय चीज़ें ।

मोरपंख

मान्‍यता है कि भगवान कृष्‍ण को अपने धर्मपिता से मोरपंख भेंट में मिला था और तभी से श्रीकृष्‍ण इसे अपने मुकुट पर सजाकर रखते हैं। श्रीकृष्‍ण का श्रृंगार मोरपंख के बिना अधूरा माना जाता है।

वस्‍त्र

अमूमन, श्रीकृष्‍ण को पीले रंग के वस्‍त्रों में ही देखा जाता है। कहा जाता है कि श्रीकृष्‍ण को पीला रंग अतिप्रिय है और वे सदा इसी रंग के वस्‍त्र पहनते हैं। श्रीकृष्‍ण की हर तस्‍वीर में भी उन्‍होंने पीले रंग के ही वस्‍त्र धारण किए होते हैं। यहां तक कि भोग में भी श्रीकृष्‍ण को पीले रंग के फल और मिठाई ही चढ़ाई जाती है।

बांसुरी

श्रीकृष्‍ण की बांसुरी की धुन किसी के भी मन को मोह सकती है। श्रीकृष्‍ण से संबंधित होने के कारण बांसुरी को अत्‍यंत पवित्र माना जाता है। कहते हैं कि द्वापर युग में श्रीकृष्‍ण की बांसुरी की मधुर वाणी सुनकर सभी लोग और जीव-जंतु नाचने लगते थे और इसकी मधुर ध्‍वनि में अपनी सुधबुध खो बैठते थे।

गाय

गायों से प्रेम के ही कारण श्रीकृष्‍ण को ग्‍वाला कहा जाता है। बचपन से ही कृष्‍ण जी गायों को चराने ले जाया करते थे। भगवान कृष्‍ण से संबंधित अनेक कथाओं में भी गायों का वर्णन मिलता है।

ये है श्रीकृष्‍ण की प्रिय चीज़ें – अब तो आप जान ही गए होंगें कि आपके प्रिय श्रीकृष्‍ण को क्‍या प्रिय है। अब से उनके पूजन में इन चीज़ों का प्रयोग जरूर करें। आप चाहें तो गाय के स्‍थान पर कामधेनु गाय का प्रयोग भी कर सकते हैं।

Share this post