अपने करियर के अनुसार धारण करें रुद्राक्ष और पाइये सफलता
करियर के अनुसार रुद्राक्ष – रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप कहा गया है।
रुद्राक्ष में अनके औषधीय गुण भी समाहित होते हैं। संत-महात्मा और भगवान शिव के भक्त निश्चित ही रुद्राक्ष धारण करते हैं।
वैसे तो रुद्राक्ष हर समस्या का निदान करता है किंतु आपको पता होना चाहिए कि किस रुद्राक्ष से किस प्रकार की समस्या का समाधान किया जाता है।
आइए जानते हैं करियर के अनुसार रुद्राक्ष – करियर के किस क्षेत्र से जुड़े लोगों को कौन-सा रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
करियर के अनुसार रुद्राक्ष –
– राजनीति से जुड़े लोगों को एक और चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
– प्रशासन से संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को एक और तेरह मुखी रुद्राक्ष पहनने से फायदा होता है।
– न्यायधीश, अधिवक्ता एवं वकील आदि को दो, चार या तेरह मुखी रुद्राक्ष पहनने से लाभ मिलता है।
– बैंकिग क्षेत्र में जॉब करने वाले लोगों को चार या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष सफलता प्रदान करता है।
– पैसों से संबंधित क्षेत्र जैसे अकाउंटेंट, सीए और बही खाते का काम देखने वाले लोगों को चार, छह, आठ या बारह मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए।
– सेना या पुलिस में कार्य करते हैं तो आपको चार और नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। ये रुद्राक्ष आपको साहस और बुद्धि प्रदान करता है।
– फिजीशियन, डॉक्टर और सर्जन को 10 एवं 11 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए।
– इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सात या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनने से बहुत लाभ होता है।
– अगर आप कंप्यूटर से संबंधित किसी क्षेत्र में नौकरी या व्यवसाय करते हैं तो आपको नौ एवं ग्यारह मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए।
– टीचर्स और प्रोफेसरों को छह और चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से अद्भुत लाभ मिलता है।
– व्यापार करने वाले जातकों को बारह और चौदह मुखी रुद्राक्ष से धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त होते हैं।
– फिल्म निर्माण या एक्टिंग से जुड़े लोगों को एक, चार एवं ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से अपार सफलता मिलती है।
अगर आप अपने करियर को चमकाना चाहते हैं तो करियर के अनुसार रुद्राक्ष धारण करें । रुद्राक्ष की ऊर्जा से आपके जीवन और करियर की सभी समस्याएं अवश्य ही दूर होंगीं।