मंगल दोष

मंगल दोष दूर करने के लिए करें शिवजी का ये उपाय

मंगल दोष – संसार में भगवान शिव से अधिक शक्‍तिशाली और कोई भी नहीं है।

ऐसी कोई भी मुश्किल या परेशानी नहीं है जिसे भगवान शिव हल न कर सकें। अपने भक्‍तों की हर मुश्किल को भोलेनाथ पल में दूर कर देते हैं।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार कुंडली में मंगल दोष के कारण व्‍यक्‍ति का जीवन नर्क के समान हो जाता है। इस दोष से पीडित व्‍यक्‍ति चैन से सांस नहीं ले पाता है। उसके ऊपर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है।

मंगल दोष के कारण नौकरी और व्‍यवसाय पर भी बुरा असर पड़ता है। पारिवारिक जीवन भी तहस-नहस हो जाता है। इससे प्रभावित व्‍यक्‍ति को कोर्ट-कचहरी तक के चक्‍कर लगाने पड़ते हैं।

आइए जानते हैं कि मंगल का क्‍या प्रभाव पड़ता है।

मंगल ग्रह को सेनापति माना जाता है। ये शक्‍ति, ऊर्जा, आत्‍मविश्‍वास और पराक्रम का स्‍वामी है। मंगल ग्रह अग्नि तत्‍व है एवं इसका रंग लाल है। जमीन और इससे निकलवाने चीज़ों पर मंगल का प्रभाव होता है। वृश्चिक और मेष राशि का स्‍वामी मंगल है।

कैसी समस्‍याएं देता है मंगल

मंगल के प्रकोप के कारण किसी भी जातक का स्‍वभाव क्रूर और हिंसक हो जाता है। व्‍यक्‍ति के आत्‍मविश्‍वास और साहस में कमी आती है। मंगल से प्रभावित व्‍यक्‍ति को जमीन-जायदाद का भी नुकसान भी उठाना पड़ता है। व्‍यक्‍ति पर कर्ज का भार टूट पड़ता है। विवाह भाव में होने पर जातक के वैवाहिक जीवन पर भी मंगल का नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

शिवजी का करें उपाय

-रोज़ सुबह जल में लाल रंग के फूल डालकर शिवजी का अभिषेक करें।

– लाल रंग के आसन पर बैठकर शिवजी के इस मंत्र का जाप करें -:

ऊं नमो भगवते रुद्राय:

इस मंत्र का जाप आपको कम से कम 15 दिनों तक करना है तभी आपको इसका लाभ मिलेगा। मंत्र जाप संख्‍या कम से कम 108 होनी चाहिए।

वैवाहिक जीवन में समस्‍या हो तो

वैवाहिक जीवन में अनबन और खटास का कारण मंगलदोष हो सकता है। मंगल दोष को शांत करने के लिए शिवजी के इस मंत्र का जाप करें – ऊं उमामहेश्‍वराभ्‍याम् नम:।।

– रोज़ सुबह के समय शिव जी को सफेद रंग के पुष्‍प और मां पार्वती को पीले रंग के फूल अर्पित करें।

– शिव-पार्वती के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं।

– गले में तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

अगर आपको मंगल दोष के कारण जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इन उपायों को जरूर अपनाएं।

Share this post