मोबाइल नंबर में

मोबाइल नंबर में इन 3 अंकों वाले लोग होते हैं भाग्याशाली

मोबाइल नंबर में – हर कोई अपना फोन नंबर चुनते समय बड़ी सावधानी बरतता है। सभी जानते हैं कि नंबरों का उसे इस्‍तेमाल करने वाले व्‍यक्‍ति पर खास असर पड़ता है। कहते हैं कि गाड़ी या मोबाइल का नंबर किसी को भी मालामाल बना सकता है तो किसी को सड़क पर ला सकता है।

कई लोग किसी भी शुभ काम को करने से या कोई चीज़ खरीदने से पहले तारीख का ध्‍यान जरूर रखते हैं। अगर आपने इन दिनों में कोई मोबाइल नंबर लिया है और उसके बाद से आपके जीवन में बदलावा आ गया है तो उसका संबंध उस मोबाइल नंबर से हो सकता है। दस अंकों का मोबाइल नंबर आपको कई तरह से प्रभावित कर सकता है।

अगर किसी के मोबाइल नंबर में 1 अंक एक से ज्‍यादा बार आ रहा है तो उसका मालिक बहुत बातूनी होता है।

मोबाइल नंबर में 2 अंक का बार-बार आने का मतलब है कि वह व्‍यक्‍ति दूसरों से ज्‍यादा उम्‍मीदें रखता है और इस कारण उसके हाथ हमेशा निराशा आती है।

जिन लोगों के मोबाइल नंबर में बार-बार 6 अंक दोहराया जाता है उन्‍हें अवसर तो बहुत मिलते हैं लेकिन वो लोग उन अवसरों का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

अधिकतर मोबाइल नंबरो में 9 अंक का आना स्‍वाभाविक बात है लेकिन अगर आपके मोबाइल नंबर में बार-बार 9 अंक आता है तो आप भाग्‍यशाली हैं। अंकज्‍योतिष के अनुसार 9 अंक शुभ माना जाता है। 9 नंबर अपने मालिक को परोपकारी और दानी बनाता है।

ये सब जानने के बाद अब जब कभी भी आप अपने लिए मोबाइल नंबर चुनें तो इन अंकों और इनसे जुड़ी बातों को जरूर ध्‍यान में रखें। हो सकता है कि आपका मोबाइल नंबर ही आपकी किस्‍मत बदल दे और आपकी जिंदगी का कायापलट हो जाए।

मोबाइल नंबर में ये नम्बरों का आंकलन हमने आपको अंकज्‍योतिष के आधार पर बताया है।

Share this post