मांगलिक दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये पांच अचूक उपाय
कुंडली में ग्रहों की चाल और दशा के कारण कई तरह के दोष उत्पन्न होते हैं जिनमें से एक है मांगलिक दोष ।
मांगलिक दोष के कारण उस जातक के विवाह में कई तरह की परेशानियां और अड़चनें आती हैं। ज्योतिषशास्त्र में मंगल दोष को शांत करने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप इस दोष के दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कुंडली में मांगलिक दोष को शांत करने के उपायों के बारे में -:
– मंगल दोष मंगल ग्रह से संबंधित होता है इसलिए इस दोष से पीडित जातक को मंगल देव की पूजा करनी चाहिए। हर मंगलवार को मसूर की दाल चढ़ाएं। इससे मंगल दोष में कमी आती है।
– अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है और इस कारण आपके विवाह में अड़चनें आ रहीं हैं या आपका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भर गया है तो आपको मंगलवार के दिन शिवलिंग पर कुमकुम चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से विवाह से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां खत्म होती हैं।
– मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने और हनुमान जी के आगे तेल का दीपक जलाने से भी मंगल दोष शांत होता है।
– अगर आप मंगल दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने भोजन में से पहली रोटी रोज़ गाय को खिलाएं। गाय को रोटी खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और आपकी कुंडली के सभी दोष खत्म होते हैं।
– मांगलिक दोष को खत्म करने या इसके प्रभाव को कम करने के लिए रोज़ एक माला इस मंत्र का जाप करें -:
ऊं भौं भौमाय नम:।।
मांगलिक दोष विशेष रूप से जातक के विवाह कार्य में अड़चनें पैदा करता है या फिर विवाह के पश्चात् उसके वैवाहिक जीवन में मुश्किलें और परेशानियां खड़ी कर देता है। इस दोष से मुक्ति पाना बहुत जरूरी है।