केरल के मंदिर

केरल के इन 8 मंदिरों में होते हैं धर्म और संस्कृति दोनों के दर्शन

केरल के मंदिर – केरल राज्‍य में कई प्रसिद्ध हिंदू मंदिर स्‍थापित हैं। ये मंदिर अपनी पौराणिक मान्‍यताओं और विशेष नियमों के लिए भी जाने जाते हैं।

आज हम आपको भारत के केरल राज्‍य के आठ प्रमुख मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

केरल के मंदिर –

1 – पद्मनाभास्‍वामी मंदिर

केरल के तिरुवंतपुरम में स्थित पद्मनाभास्‍वामी मंदिर भगवान विष्‍णु को समर्पित है। हिंदू धर्म में इस मंदिर की बहुत मान्‍यता है एवं यह भारत का सबसे धनी मंदिर भी है। हिंदुओं के प्रमुख वैष्‍णव मंदिरों में शामिल तिरुवनंतपुरम का यह ऐतिहासिक मंदिर विष्‍णु भक्‍तों के लिए महत्‍वूपर्ण आराधना स्‍थली है।

2 – शबरीमाला मंदिर

तिरुवतंनपुरम से ही 175 किमी की दूरी पर पंपा में स्थित शबरीमाला मंदिदर हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है। मान्‍यताओं के अनुसार दुनियाभर में मक्‍का-मदीना के बाद यही दूसरा सबसे बड़ा तीर्थ है। पंपा में पश्चिम घाट से सह्यपर्वत श्रृंखलाओं के घने जंगलों के बीच स्थित शबरीमाला मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है। य‍ह मंदिर शैव और वैष्‍णव धर्म को समर्पित है।

3 – गुरुवायुर मंदिर

केरल का गुरुवायुर मंदिर अत्‍यंत प्राचीन है। इस मंदिर के अधिष्‍ठाता देवता भगवान गुरुवायुरप्‍पन को बालगोपलन कृष्‍ण भगवान का बाल रूप माना जाता है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पर गैर-हिंदुओं को भी प्रवेश की मनाही नहीं है।

4 – थिरुनेल्‍ली मंदिर

वायनाड की ब्रह्मागिरी पहाड़ी पर स्थि‍त यह मंदिर भगवान विष्‍णु को समर्पित है। इस प्राचीन मंदिर का निर्माण एक घाटी में किया गया था जो चारों ओर से पहाड़ों से घिरी हुई थी। मंदिर के चारों तरफ से पहाड़ों और जंगलों से घिरे होने के कारण यहां पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है।

5 – अलेप्‍पा मंदिर

केरल के खूबसूरत शहर अलापुझा का अलेप्‍पी मंदिर भी भक्‍तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर को को दक्षिण में श्रीकृष्‍ण का द्वारका भी कहा जाता है। अप्रैल के महीने में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या काफी बढ़ जाती है।

6 – भगवती मंदिर

तिरुवनंतपुरम के अट्टकल में स्थित भगवती मंदिर कन्‍नगी देवी की अवतार मानी जाने वाली मां भगवती को समर्पित है। इस मंदिर और देवी का जिक्र तमिल के महाकाव्‍य शिल्‍लपदिकारम में भी किया गया है। इस मंदिर में पोंगल का त्‍योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

7 – चोट्टानिकारा मंदिर

केरल के चोट्टानिकारा मंदिर में देवी के कई रूपों की पूजा की जाती है। यहां पर सुबह के समय देवी सरस्‍वती, दोपहर के समय मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। यह मंदिर शिव पूजा के लिए भी प्रसिद्ध है।

8 – एट्तुमानूर महादेव मंदिर

इस मंदिर की वास्‍तुकला और शिल्‍पकला अद्भुत है। शिव के इस मंदिर का डिज़ाइन बेहद खूबसूरत है। 16वीं शताबब्‍मी में बना यह मंदिर लोगों की आस्‍था का प्रमुख केंद्र है।

ये है केरल के मंदिर – अगर आप केरल घूमने जा रहे हैं तो इन प्रमुख तीर्थस्‍थलों के दर्शन जरूर करें।

Share this post