कालसर्प दोष से परेशान व्याक्तिे को आते हैं ऐसे सपने
कुंडली में कालसर्प दोष – कालसर्प दोष से पीडित व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक मुसीबतों और कष्टों का सामना करना पड़ता है। कुंडली में जब सभी ग्रह राहु और केतू के बीच आ जाएं तो कालसर्प दोष का निर्माण होता है।
इस दोष से पीडित व्यक्ति का जीवन संघर्षों से भरा रहता है। इन्हें अपने कार्यों में मनचाहा फल नहीं मिल पाता है।
कई लोगों को अपनी जन्मतिथि या जन्मसमय पता ना होने के कारण उनके पास अपनी कुंडली नहीं होती है जिस कारण उन्हें कालसर्प दोष के बारे में पता नहीं चलता है। कालसर्प दोष में व्यक्ति को स्वप्न आना एक महत्वपूर्ण लक्षण है।
अगर आपके पास अपनी कुंडली नहीं है और आपको ऐसे सपने आते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है।
कुंडली में कालसर्प दोष –
– अगर आप अपने सपने में सांप अपनी ओर आता या आपका पीछा करते हुए दिखाई दे तो हो सकता है कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हो।
– सपने में पानी में सांप के तैरते हुए दिखाई देना भी कालसर्प दोष का ही एक संकेत है।
– यदि सपने में सांप उड़ता हुआ या उछलता हुआ दिखाई दे तो आप कालसर्प दोष से ग्रसित हो सकते हैं।
– हाथों और पैरों में साप का जोड़ा लिपटा हुआ दिखाई देना भी कालसर्प दोष का ही एक संकेत है।
– अगर आपको सपने में एकसाथ कई सारे सांप दिखाई दें या आप खुद को सांपों के बीच देखें तो आपकी कुंडली में कालसर्प योग हो सकता है।
– स्वप्न में सांप का खुद को काटना और सांपों का आपस में लड़ाई करना भी कालसर्प दोष से ग्रसित होने का ही संकेत है।
अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है या आपको इस तरह के सपने आ रहे हैं तो आपको शीघ्र अति शीघ्र इसका उपाय और इस दोष की मुक्ति के लिए पूजन करवाना चाहिए।