चींटियों और कौए को भोजन करवाने से मिलते हैं ये लाभ !
चींटियों और कौए को भोजन – वैदिक धर्म में जानवरों को काफी महत्व् दिया गया है।
ज्योतिष में कई समस्याओं के निवारण हेतु पशुओं को चारा खिलाना और उनकी सेवा करने के बारे में बताया गया है। ये जानवर किसी न किसी देवता की सवारी भी होते हैं।
चीटियों को लोग हर समय नज़रअंदाज़ कर देते हैं और उन्हें पैरों के तले कुचल देते हैं। चीटी बहुत मेहनत और एकता से रहने वाली जीव है। सामूहिक प्राणी होने के कारण चींटी सभी काम बांटकर करती है।
शास्त्रों में चींटियों को खाना खिलाने के बारे में बताया गया है। कम ही लोग जानते हैं कि चींटियों और कौए को भोजन खिलाने से पुण्य की प्राप्तिे होती है।
चींटियों और कौए को भोजन –
- दो तरह की चींटियां होती है एक लाल और एक काली। लाल चींटियों को अशुभ और काली चींटियों को शुभ माना जाता है।
- शास्त्रों के अनुसार चींटियों को आटा डालते रहने से मनुष्यर हर तरह के बंधन से मुक्तिक पा लेता है।
- अगर आप हज़ारों चींटियों को रोज़ दाना डालते हैं तो ऐसा करने से वो आपको पहचानने लगती हैं और आपके प्रति अच्छेय भाव रखकर आपको दुआ देती हैं।
- चींटियों की दुआओं से आप हर प्रकार के संकट से बच सकते हैं। लाल चींटियों की कतार को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ होता है। इससे सारा दिन शुभ और मंगलमय रहता है।
क्या खिलाएं
- कर्ज या आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए गायको रोटी या चारा खिलाना चाहिए।
- कुत्ते को रोटी खिलाने या दूध पिलाने से शत्रु परास्त होते हैं।
- कौए को दाना या रोटी डालने से पितृ दोष से मुक्तिा मिलती है। अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है या आप पितरों को प्रसन्ने करना चाहते हैं तो कौए को भोजन अवश्यअ खिलाएं।
- पक्षियों को दाना डालने या उन्हें भोजन करवाने से व्याोपार और नौकरी में लाभ होता है।
- मछली को दाना डालने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
इस तरह से चींटियों और कौए को भोजन खिलने से लाभ मिलता है – अगर आपके जीवन में कोई परेशानी या समस्याृ चल रही है तो आपको पशु-पक्षियों को दाना डालें।