नवरात्रों में करने और ना करने वाले यह काम – भूल से भी ना हो जाए इनमें से कोई गलती
सनातन काल से नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना की परंपरा चली आ रही है. मां दुर्गा को समर्पित ये नौ दिन अत्यंत पवित्र और पावन होते हैं इसलिए इन नौ दिनों में शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाता है. नवरात्र के दिन अत्यंत पवित्र माने जाते हैं इसलिए शास्त्रों में इन दिनों को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं.
नवरात्र में क्या करें -:
– नवरात्र के दिनों में रोज़ सुबह 9 बजे से पहले स्नान कर लें. स्नान के पश्चात् धुले हुए वस्त्र ही धारण करें.
– नवरात्र के दिनों में व्यक्ति को देवी मां की भक्ति में लीन रहना चाहिए इसलिए नवरात्र के दिनों में सात्विक भोजन का ही सेवन करें.
– रोज़ पूजन के समय मां दुर्गा को किसी मिठाई का भोग लगाएं.
– रोज़ मां दुर्गा की आराधना और उनकी आरती करें. नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा की आरती का बड़ा महत्व है.
– अगर संभव हो तो नवरात्र के दौरान दो छोटी कन्याओं को उपहार भेंट में दें.
– मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्र के दिनों में माता रानी के मंत्र और श्लोक का जाप करते रहें.
– मां दुर्गा को लाल रंग बहुत प्रिय होता है इसलिए नवरात्र में व्रताधारी को लाल रंग के वस्त्र, आसन और पुष्प का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा करने से देवी मां शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
– नवरात्र के दौरान सुबह और शाम दोनों समय माता रानी के आगे घी का दीपक जलाएं. दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
– मान्यता है कि नवरात्र के शुभ दिनों में किसी भी कन्या या जरूरतमंद व्यक्ति को घर से खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए.
– मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए रोज़ दुर्गा मंदिर जाकर देवी को स्वच्छ जल अर्पित करें.
– नवरात्र के दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करें.
इस नवरात्रे अपने प्रिय व्यक्ति को भेंट करें-छोटी क्रिस्टल लक्ष्मी- बना देंगी आपके बिगड़े काम
नवरात्र में क्या न करें -:
– नवरात्र के नौ दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं इसलिए इन दिनों में दाढ़ी बनवाना, बाल काटना और नाखून काटने की सख्त मनाही है.
– शास्त्रों के अनुसार मां दुर्गा के पूजन में कलश और माता की चौकी की स्थापना करने वाला व्रतधारी नवरात्र के 9 दिनों तक घर खाली छोड़कर नहीं जा सकता.
– नवरात्र के दिनों में खानपान को लेकर भी विशेष सावधानी बरती जाती है. नौ दिनों तक प्याज, लहसुन, मांसाहार, मदिरा, आलू, बैंगन, टमाटर, इमली और खट्टी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं नवरात्र में व्रत रखने वाले व्यक्ति को नौ दिनों तक नींबू नहीं काटना चाहिए और ना ही काले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
– नवरात्र के 9 दिनों में व्रतधारी चमड़े की बैल्ट, जूते-चप्पल और बैग का प्रयोग बिलकुल न करे.
– तंबाकू जैसी नशीली चीज़ों का सेवन भी नवरात्र में नहीं करना चाहिए.
– किसी को भी कटु वचन न बोलें. नवरात्र में अपने क्रोध पर भी नियंत्रण रखना चाहिए.
– नवरात्र के दौरान किसी की भी बुराई या आलाचेना न करें.
– नवरात्र में घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. खासकर किचन और पूजा घर में गंदगी न फैलने दें.
– पूजा घर में नौ दिनों तक चप्पल पहनकर प्रवेश बिलकुल न करें.
– नौ दिनों तक किताबे न पढ़ें बल्कि इन्हें मां दुर्गा के पास उनके आशीर्वाद के लिए रख दें. नवरात्र के अंतिम दिन किताबे उठाएं और माता रानी से आशीर्वाद लें.